My Self
अपने बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में हमेशा परेशानी होती है। सलाह अच्छी देता हूं राजदार अच्छा हूं इसलिए कुछ लोगों के अंतरंग का गवाह हूं। किताब क्रिकेट सिनेमा नाटक संगीत और प्रेम में गहरी दिलचस्पी है।उम्र में बडो की संगती भाती है। जो लोग मुझ नहीं पहचान पाते है, उनके लिये रुड घमंडी एरोगेंट हूं। अपने इर्द गिर्द एक दीवार बनाये हुए हूं जिसमे घुसने की इजाजत कुछ ही लोगो को है। अगम्भीर किस्म का गम्भीर इन्सान हूं। जिस काम में मजा नहीं आता उसे नही करता
In Social Media

कागज पर अपने मन की बात और भावों को आकार देकर सुकून का अहसास पाता हूँ और मेरा कोई दूसरा शौक भी नही है लेखनी मेरा शौक भी है व् कंप्यूटर जरुरत और दोनों ही पहचान का जरिया भी ! Motivation lectures ,Personality development activities, कविता पाठ,SAP,networking और भी बहुत कुछ…. तो लिखने, पढने, सीखने, सिखाने, मित्रता और गुफ्तगूं के लिए चले आइये इन वेब जाल पर
Other Activities
![]() |
![]() |
![]() |